नियमित प्रणाली

मान्यता प्राप्त संस्थान

पुनर्वास के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में परिषद् नीति प्राचल नियत करती है और सभी संस्थानों को भारतीय पुनर्वास परिषद् अधिनियम, 1992 के अनुसार भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता लेनी पड़ती है।

जो संस्थान पुनर्वास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के इच्छुक हैं अथवा जो ऐसे पाठ्यक्रम पहले से सञ्चालित कर रहे हैं जिनमें स्नातक/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र प्रदान किये जाते हैं, उन संस्थानों को मान्यता के लिये भारतीय पुनर्वास परिषद् के पास आवेदन भेजना चाहिये।

पुनर्वास के क्षेत्र में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के सञ्चालन के लिये संस्थानों को मान्यता भारतीय पुनर्वास परिषद् के विशेषज्ञ निरीक्षण दल द्वारा इन संस्थानों की अवसंरचनात्मक सुविधाओं के मूल्यांकन के पश्चात ही दी जायेगी। प्रति वर्ष परिषद् द्वारा उचित माध्यम से निर्धारित तारीख़ तक मिले आवेदनों पर ही अगले शैक्षणिक सत्र हेतु विचार किया जायेगा, बशर्ते कि सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी हों।

पुनर्वास प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में सम्मिलित होने के आकांक्षी अभ्यर्थियों के लिये अनुदेश

जो अभ्यर्थी पुनर्वास के क्षेत्र के किसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सम्मिलित होने के इच्छुक हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे केवल भारतीय पुनर्वास परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही प्रवेश लें। यदि कोई पुनर्वास अर्हता किसी ऐसे संस्थान के पाठ्यक्रम या प्रशिक्षण के ज़रिये प्राप्त की जाती है जो भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्टता प्राप्त नहीं है, ऐसी अर्हता नियोजन / व्यवसाय के लिये मान्य नहीं होगी। अनुमोदित संस्थानों एवं इनके द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रमों की सूची सार्वजनिक जानकारी के लिये समाचार पत्रों में हर वर्ष मई/ अप्रैल के दौरान प्रकाशित की जाती है।

प्रवेश के लिये सम्बन्धित संस्थान से सम्पर्क करें।

भारतीय पुनर्वास परिषद् द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण संस्थानों की सूची और शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वालों की समूहवार संख्या की अद्यतन स्थिति  

भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थानों से अपेक्षित है कि वे उच्चतर शिक्षण संस्थानों में रैगिंग के संत्रास को रोकने के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मार्गदर्शी सिद्धान्तों का पालन करें।

अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें (आकारः 3241 KB, प्ररूप: PDF, भाषा: अंग्रेज़ी)

टिप्पणीः **नेशनल ट्रस्ट के सहयोग से परिचर्या सेवा में बुनियादी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त संस्थान