प्रश्नः क्या स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारतीय पुनर्वास परिषद् द्वारा कोई कार्यक्रम सञ्चालित किया जाता है?

उत्तरः जी, हाँ। भारतीय पुनर्वास परिषद ने जुलाई 1999 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों के लाभार्थ एक राष्ट्रीय अभिविन्यास कार्यक्रम प्रवर्तित किया है। यह कार्यक्रम देश के अति उपेक्षित ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सेवा सुविधायें उपलब्ध कराने के प्रति इन क्षेत्रों में जागरूकता व सुग्राहीकरण सृजित करने के प्रमुख उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अब तक इस कार्यक्रम के तहत 8000 चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अगले एक वर्ष में और 21000 चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जायगा।