प्रश्नः क्या भारतीय पुनर्वास परिषद् दिव्यांगजनों के पुनर्वास से सम्बद्ध है?

उत्तरः भारतीय पुनर्वास परिषद् निष्णात प्रशिक्षकों, पुनर्वास वृत्तिकों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण देती है, ताकि दिव्यांगजनों के लिये सेवा उपलब्धता की बेहतर सुविधायें सृजित की जा सकें। तथापि, परिषद् दिव्यांगजनों को किसी भी तरह का कोई प्रत्यक्ष लाभ, चाहे वह वित्तीय हो अथवा सामग्री के रूप में, प्रदान नहीं करती।