उत्तरः भारतीय पुनर्वास परिषद् एक विनियामक निकाय है जिसका दायित्व हैः पाठ्यक्रम का मानकीकरण, अनुसन्धान एवं विकास, प्रशिक्षण एवं जनशक्ति विकास, दिव्यांगजनों के पुनर्वास विषयक विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदाता संस्थानों को मान्यता देना और पुनर्वास वृत्तिकों/कार्मिकों का पञ्जीकरण। किसी परियोजना या बान्ध के निर्माण, गृह निर्माण परियोजनाओं, भूकम्प आदि के फलस्वरूप विस्थापित व्यक्तियों के पुनर्वास जैसी अन्य किसी भी पुनर्वास योजना से परिषद् विल्कुल भी सम्बद्ध नहीं है।