Categories US 19

ऑनलाइन पञ्जीकरण आवेदन प्रपत्र  यहाँ क्लिक करें

श्रेणियाँ

पुनर्वास के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त अर्हता रखने वाले पुनर्वास वृत्तिकों / कार्मिकों की निम्नलिखित श्रेणियों का पञ्जीकरण भारतीय पुनर्वास परिषद् द्वारा अनुरक्षित केन्द्रीय पुनर्वास पञ्जिका में किया जाता है।

परिषद् की मान्यता प्राप्त अर्हता रखने वाले पुनर्वास वृत्तिकों / कार्मिकों को केन्द्रीय पुनर्वास पंजिका में अपना पञ्जीकरण कराने के लिये उचित प्ररूप में आवेदन करना चाहिये। ये पञ्जीकरण प्ररूप परिषद् से दस्ती तौर पर / डाक से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा इन्हें भारतीय पुनर्वास परिषद् की वैबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

वृत्तिकों की श्रेणियाँ  
1. श्रवण वैज्ञानिक और वाक् चिकित्सक  
2. लाक्षणिक मनोविज्ञानी  
3. श्रवण सहाय और कर्णसंच तकनीशियन  
4. पुनर्वास इंञ्जीनियर और तकनीशियन  
5. दिव्यांगजन के शिक्षण और प्रशिक्षण के लिये विशेष अध्यापक  
6. व्यवसाय परामर्शी, रोज़गार अधिकारी और स्थानन अधिकारी  
7. बहुउद्देशीय पुनर्वास चिकित्सक, तकनीशियन  
8. वाक् विकृति विज्ञानी  
9. पुनर्वास मनोविज्ञानी  
10. पुनर्वास सामाजिक कार्यकर्ता  
11. मानसिक मन्दता में पुनर्वास चिकित्सक  
12. दिक् विन्यास एवं गतिशीलता विशेषज्ञ  
13. समुदाय आधारित पुनर्वास वृत्तिक  
14. पुनर्वास परामर्शी, प्रशासक  
15. कृत्रिमांग शल्यविज्ञानी एवं कृत्रिम अंगविज्ञानी  
16. पुनर्वास कार्यशाला प्रबन्धक